Rail Accident: अग्रतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे

Rail Accident: अग्रतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे
Published on

कोलकाता : अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस की ट्रेन, जो आज सुबह अगरतला से रवाना हुई थी, दोपहर लगभग 03:55 बजे असम के डिबालोंग स्टेशन पर पटरी से उतर गई। इस घटना में ट्रेन के पावर कार और इंजन समेत कुल आठ डिब्बे बेपटरी हो गए हैं। रेलवे प्रवक्ता के अनुसार, इस हादसे में किसी भी व्यक्ति के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। दुर्घटना के तुरंत बाद, राहत कार्य के लिए एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन और चिकित्सा दल घटनास्थल पर भेजे गए हैं। लुमडिंग-बदरपुर सिंगल लाइन सेक्शन पर ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि इस क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारी बचाव और बहाली कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। यह हादसा उस समय हुआ है जब हाल ही में तमिलनाडु में एक ट्रेन हादसा हुआ था, जिसमें एक एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी ट्रेन से टकरा गई थी। रेलवे अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया है कि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो, और सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जा रही है। आपको बता दें क‌ि रेलवे ने लुमडिंग में हेल्पलाइन नंबर 03674 263120 और 03674 263126 जारी किए हैं, ताकि प्रभावित यात्रियों को सहायता मिल सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in