नई दिल्ली – नए साल के मौके पर मुंबई पुलिस ने देर रात एक अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का ई-चालान किया गया। पुलिस ने बताया कि 17 हजार 800 गाड़ियों का चालान किया गया है। पुलिस के द्वारा दी गई जानकरी के अनुसार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का कुल मिलाकर 89,19,750 रुपये का चालान काटा गया। पुलिस का कहना है कि 153 लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए, 2893 लोग गलत तरीके से गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए। इसके साथ ही 1731 गाड़ियों का चालान रेड लाइट जंप करने की वजह से किया गया। जबकि 868 गाड़ियों का चालान नो एंट्री जोन में पार्किंग की वजह से किया गया और 842 वाहनों का चालान ओवर स्पीड की वजह से किया गया।
मुंबई पुलिस ने कहा कि 123 बाइक का चालान तीन लोगों के बैठने के कारण किया गया। 109 का चालान गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की वजह से किया गया। 40 वाहनों का चालान रॉग साइड में ड्राइविंग करने की वजह से किया गया वहीं 432 कार का चालान इसलिए किया गया क्योंकि ड्राइवर ने सीट बेल्ट नहीं पहना था। इतने चालान काटने के बाद मुंबई पुलिस ने बताया कि उन्होंने कुल 89 लाग रुपय जमा कर लिये हैं।