कोलकाता: बांग्ला फिल्म के एक्टर अभिनेता और घटाल के पूर्व सांसद देव आज उत्तरी दिनाजपुर में चुनाव प्रचार करने गए थे। मंगलवार को जब वह सिलीगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट से चेकआउट कर रहे थे तो एक शख्स ने उन्हें देखा और ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए। इसके बाद देव की प्रतिक्रिया देखने लायक थी।
‘जय श्रीराम’ कहने पर युवक की गलती नहीं- देव
बता दें कि जब युवक ने देव के सामने ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाया तो वह गुस्सा नहीं हुए। उन्होंने कोई नाराजगी नहीं दिखाई बल्कि उस व्यक्ति के पास जाकर उसे गले लगा लिया। इसके बाद देव ने उस युवक से हाथ मिलाया। इस मामले को लेकर देव ने पत्रकारों से कहा ”मुझे रामनवमी पर ‘जय श्री राम’ कहने में कोई दिक्कत नहीं है। किसी को भी भारतीयों को धर्म नहीं सिखाना चाहिए। हम मस्जिद भी जाते हैं और कई मुसलमान शिरडी साईं बाबा मंदिर भी जाते हैं। हां, कई बार विपक्षी दल नारे लगाते हैं, यह सही है।”
Watch: Actor-turned-politician Dev shares a heartfelt moment with a supporter chanting “Jai Shree Ram” at Bagdogra. Confident and compassionate, he highlights the power of love and understanding beyond religious boundaries #LokSabhaElections2024 #LokSabaElections2024 #Dev #TMC pic.twitter.com/v0N3qzDrfD
— Tirthankar Das (@tirthajourno) April 23, 2024
ये भी पढ़ें: Howrah Station: देर से खुली जनशताब्दी एक्सप्रेस, भड़के यात्री, जमकर किया तोड़फोड़
उन्होंने आगे कहा कि “देव जानते हैं कि हर चीज को कैसे संभालना है। हर काम गुस्से, घमंड से नहीं होता, कुछ काम प्यार से भी होते हैं।” जिस व्यक्ति ने उन्हें देखकर ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया, चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल का हो, वह सबसे पहले भारतीय है। देव ऐसा सोचता है। उनके शब्दों में, ”सबसे पहले, वह एक भारतीय हैं और हमने यह बंटवारा किया है। हिंदू मुस्लिम, BJP, TMC – बड़े नेता यह विभाजन पैदा करते हैं। सब कुछ प्यार से होता है। उसने जब मुझे देखा तो ‘जय श्रीराम’ कहा, इसमें उसकी कोई गलती नहीं है।”
ये भी देखे..