नई दिल्ली – स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कर्नाटक में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के दो मामलों का पता लगाया है। इन दोनों मामलों में मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। नियमित टेस्ट करने के बाद पता चला कि वह ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से पीरीत हैं। इस वक्त देश भर में सांस संबंधी बीमारियों की निगरानी के लिए ICMR के देश भर में कई प्रोग्राम चल रहे हैं।
रहना होगा सर्तक, जाने क्या है तैयारी
देश में पहला मामला बेंगलुरु का है। जहां एक अस्पताल में आठ महीने के बच्चे में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस डिटेक्ट किया गया। इस बच्चे को लगातार बुखार आने कि वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नियमित रक्त परीक्षण के दौरान वायरस की पुष्टि हुई। आपको बता दें कि 8 महीने के इस बच्चे का चीन की यात्रा का कोई इतिहास नहीं है। कई जानकारों के हिसाब से भारत में पाया गया यह एचएमपीवी वायरस अलग है। एचएमपीवी आमतौर पर बच्चों में ही डिटेक्ट होता है। इस वायरस का स्ट्रेन क्या है वह अभी पता नहीं चल पाया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि एहतियाती उपाय के तहत एचएमपीवी मामलों की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाई जाएगी और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद आईसीएमआर पूरे वर्ष एचएमपीवी के रुझानों की निगरानी करेगी।