ओम बिरला चुने गए लोकसभा स्पीकर , PM मोदी बोले- आप जीत कर स्पीकर बने | Sanmarg

ओम बिरला चुने गए लोकसभा स्पीकर , PM मोदी बोले- आप जीत कर स्पीकर बने

नई दिल्ली: कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिरला बुधवार को लोकसभा के स्पीकर चुने गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा। इसका एनडीए के सहयोगी दलों के सांसदों ने समर्थन किया। उधर, विपक्षी सांसदों ने स्पीकर पद के लिए के सुरेश के नाम का प्रस्ताव रखा. लेकिन ध्वनिमत से ओम बिरला को अध्यक्ष चुन लिया गया। ओम बिरला लगातार दूसरी बार स्पीकर चुने गए।

लोकसभा स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से बीजेपी सांसद ओम बिरला और कांग्रेस के कोडिकुन्नील सुरेश के बीच मुकाबला था। बिरला और सुरेश ने मंगलवार को एनडीए और विपक्षी गठबंधन इंडिया के उम्मीदवारों के तौर पर अपना नामांकन पत्र भी दाखिल किया था। ओम बिरला लोकसभा के पूर्व स्पीकर भी रह चुके हैं। वह राजस्थान के कोटा से तीन बार के सांसद हैं, जबकि के सुरेश केरल की मावेलीकारा सीट से आठ बार के सांसद हैं।

स्पीकर पद के चुनाव में उतरने का फैसला विपक्ष की तरफ से अंतिम समय में लिया गया। इंडिया गठबंधन की शर्त थी कि एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला के समर्थन के बदले विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद दिया जाए। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने इसे स्वीकार नहीं किया, जिसके बाद चुनाव का ऐलान हुआ।

 

Visited 177 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर