PVR में अब सिर्फ 99 रुपये में मिलेगा Unlimited … | Sanmarg

PVR में अब सिर्फ 99 रुपये में मिलेगा Unlimited …

नई दिल्ली : मल्टीप्लेक्स में स्नैक्स की अत्यधिक कीमतों को लेकर ट्विटर पोस्ट वायरल होने और आलोचना के बाद पीवीआर सिनेमा ने स्नैक्स की कीमतों को घटाने की बात कही है। इसको लेकर पीवीआर सिनेमा ने दर्शकों के लिए दो ऑफर जारी किए हैं, जिसमें दर्शकों के लिए 99 रुपये में ऑफर पेश किया है। स्नैक्स की कीमत पर विवाद इस महीने की शुरुआत में तब शुरू हुआ जब एक पत्रकार ने ट्विटर पर पीवीआर नोएडा से अपने बिल की एक तस्वीर साझा की, जिसमें पनीर पॉपकॉर्न के एक नियमित आकार के पैक और पेप्सी के लिए उनके द्वारा भुगतान की गई अत्यधिक कीमतें दिखाई दे रही थीं। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे इन स्नैक्स की कीमत अमेजन प्राइम वीडियो की एनुअल मेंबरशिप के लगभग बराबर है और परिवार के साथ मूवी देखने के सामर्थ्य पर चिंता व्यक्त की।
ट्वीट किया बिल
ट्वीट किए गए बिल में पनीर पॉपकॉर्न के 55 ग्राम के पैक के लिए लिए 460 रुपये, 600 मिलीलीटर पेप्सी के लिए 360 रुपये के साथ कुल 820 रुपये पीवीआर सिनेमा नोएडा में लिए गए। यह अमेजन प्राइम वीडियो की एनुअल मेंबरशिप के लगभग बराबर है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि लोग अब सिनेमाघरों में नहीं जाते।
विशेष ऑफर भी पेश किये गये

यह ट्वीट वायरल हुआ तो पीवीआर सिनेमाज ने जवाब देते हुए पूरे भारत में फिल्म देखने वालों के लिए कीमतें अपडेट करने की घोषणा की। नई कीमत की घोषणा में पीवीआर ने कहा कि उसने चिंताओं को दूर करने के लिए दो विशेष ऑफर पेश किए हैं। पहले ऑफर में बर्गर और समोसा का कॉम्बो और 450 एमएल पेप्सी और सैंडविच शामिल है, जिसकी कीमत सोमवार से गुरुवार तक सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे के बीच सिर्फ 99 रुपये है। दूसरा ऑफर शुक्रवार से रविवार तक वैलिड है, जिसमें असीमित रिफिल के साथ अनलिमिटेड पॉपकॉर्न और अनलिमिटेड पेप्सी शामिल है। हालांकि, इसमें अपने वीकली ऑफर की कीमत का जिक्र नहीं किया है।

 

Visited 172 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर