इंफाल : देशभर में मंगलवार की रात 12 बजते ही नववर्ष का स्वागत जहां लोगों ने आतिशबाजी कर किया, वहीं मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले के कदंग्बंद गांव में मंगलवार देर रात एक बजे उग्रवादियों ने जोरदार हमला किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अत्याधुनिक हथियारों से लैस उग्रवादियों ने मंगलवार देर रात एक बजे कांगपोकपी जिले में अपने पर्वतीय ठिकानों से इंफाल वेस्ट जिले के कदंग्बंद गांव में गोलीबारी की और बम फेंके।
पुलिस ने बताया कि इलाके में तैनात ग्राम स्वयंसेवकों ने जवाबी गोलीबारी की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके में भेजा गया है, गोलीबारी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि हमले के कारण कई ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों में शरण लेनी पड़ी। मई 2023 में राज्य में हिंसा भड़कने के बाद से कदंग्बंद में उग्रवादियों के कई हमले हुए हैं।
भारी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद बरामद
मणिपुर के बिष्णुपुर और थौबल जिलों में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए।
पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार को बिष्णुपुर जिले के थोंगखोंगलोक गांव से एक एसएलआर और एक मैगजीन, एक 303 राइफल, 12 बोर की सिंगल बैरल पिस्तौल, नौ एमएम की पिस्तौल और मैगजीन, 2 इंसास एलएमजी मैगजीन, 2 इंसास राइफल मैगजीन, 4 हथगोले, 1 डेटोनेटर, गोला-बारूद और अन्य सामग्री जब्त की। सुरक्षा बलों ने थौबल जिले के लीशांगथेम इकोप पाट इलाके से 2 सिंगल बोल्ट एक्शन राइफल, 9 एमएम की 3 पिस्तौल (देसी), 1 हथगोला, 4 एमके-13टी और गोलाबारूद जब्त किया। इस बीच, पुलिस ने जबरन वसूली में शामिल प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) के एक सदस्य को मंगलवार को इंफाल पूर्वी जिले में मंत्रिपुखरी बाजार से गिरफ्तार किया।
सीतारमण के साथ चर्चा
मणिपुर के लोक निर्माण विभाग मंत्री गोविंददास कोंथौजम ने एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और विश्व बैंक द्वारा समर्थित राज्य की दो परियोजनाओं पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ चर्चा की। मणिपुर के मंत्री ने मंगलवार को दिल्ली में सीतारमण से मुलाकात की। कोंथौजम ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘मणिपुर के विकास के सिलसिले में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर चर्चा की।’ कोंथौजम ने कहा कि इस दौरान एडीबी समर्थित इंफाल रिंग रोड परियोजना और विश्व बैंक समर्थित ‘मणिपुर इन्फोटेक इनेबल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट’ पर चर्चा हुई। इंफाल रिंग रोड परियोजना एक शहरी सड़क निर्माण परियोजना है, जिसका उद्देश्य 51.23 किलोमीटर लंबी सड़क बनाकर राज्य की राजधानी इंफाल में यातायात की भीड़ को कम करना है। ‘मणिपुर इन्फोटेक इनेबल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट’ का उद्देश्य डिजिटल कौशल और उद्यमिता को बढ़ावा देना, परियोजना वाले क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड तक पहुंच बढ़ाना और मणिपुर में डिजिटल माध्यमों को मजबूत व सुरक्षित बनाना है।
मणिपुर के एक गांव पर उग्रवादियों का हमला
Visited 20 times, 1 visit(s) today