छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, पिकअप पलटने से 15 लोगों की मौत | Sanmarg

छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, पिकअप पलटने से 15 लोगों की मौत

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां तेंदूपत्ता तोड़ने गए मजदूरों की पिकअप बेकाबू होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में पिकअप के नीचे दबकर 18 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 4 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पिकअप के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया और पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पिकअप के पास मजदूर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।

हादसा कबीरधाम जिले के कूकदूर थाना क्षेत्र के बहापानी गांव में हुआ। सोमवार(20 मई) दोपहर करीब ढाई बजे जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर मजदूर पिकअप से वापस लौट रहे थे। पिकअप में करीब 22 मजदूर सवार थे। इसी दौरान रास्ते में बेकाबू होकर पिकअप 20 फिट गहरे गड्ढे में गिर गई। हादसे में 18 मजदूरों की दबकर मौत हो गई।

 

Visited 39 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर