बांग्लादेश और भारत के बीच निष्पक्षता पर आधारित हो रोजी-रोटी का रिश्ता : जनरल जमान | Sanmarg

बांग्लादेश और भारत के बीच निष्पक्षता पर आधारित हो रोजी-रोटी का रिश्ता : जनरल जमान

ऐसा कुछ भी नहीं करेगे जो भारत के रणनीतिक हितों के खिलाफ हो : बांग्लादेशी सेना प्रमुख
नयी दिल्ली : बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान ने भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले कुछ महीनों से जारी तनातनी के बीच दोनों देशों के रिश्तों को अहम करार देते हुए कहा है कि भारत महत्वपूर्ण पड़ोसी है और दोनों पक्षों के बीच रोजी-रोटी से जुड़ा ऐसा रिश्ता है जो निष्पक्षता पर आधारित होना चाहिए। जनरल जमान ने साथ ही कहा है कि बांग्लादेश कई मायनों में भारत पर निर्भर है और वह ऐसा कुछ भी नहीं करेगा जो नयी दिल्ली के रणनीतिक हितों के खिलाफ हो।
भारत की रुचि बांग्लादेश की स्थिरता में
जनरल जमान ने बांग्लादेश के प्रमुख अखबार ‘प्रोथोम अलो’ को दिये एक इंटरव्यू में यह भी कहा है कि भारत की रुचि बांग्लादेश की स्थिरता में रही है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत में शरण लेने के बाद यह उनका पहला साक्षात्कार है। गत 5 अगस्त को भारी उपद्रव और आंदोलन के बाद शेख हसीना ढाका छोड़कर भारत आ गयी थीं। गौरतलब है कि नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश में बनी कार्यवाहक सरकार के गठन के बाद से भारत-बांग्लादेश संबंधों में अप्रत्याशित स्तर पर गिरावट आयी है। भारत ने बांग्लादेश को हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों के बारे में अपनी चिंताओं से अवगत कराया है। कार्यवाहक सरकार ने हिन्दू संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर विवाद को और हवा दी है।
बांग्लादेश की स्थिरता में भारत का बड़ा हित
जमान ने इंटरव्यू में कहा कि हम कई मायनों में भारत पर निर्भर हैं और भारत को भी हमसे सुविधाएं मिल रही हैं। उनके बहुत से लोग औपचारिक और अनौपचारिक रूप से बांग्लादेश में काम कर रहे हैं। यहां से भी बहुत से लोग इलाज के लिए भारत जाते हैं। हम उनसे बहुत सारा सामान खरीदते हैं। इसलिए बांग्लादेश की स्थिरता में भारत का बड़ा हित छिपा है। दोनों देशों के बीच लेन-देन वाला रिश्ता है। यह निष्पक्षता पर आधारित होना चाहिए। भारत के रणनीतिक रूप से अहम पूर्वोत्तर राज्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेश के साथ भारत के सहयोग के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए जमान ने कहा कि हम अपने पड़ोसी के साथ ऐसा कुछ नहीं करेंगे, जो उनके रणनीतिक हितों के खिलाफ हो। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करेंगे कि हमारा पड़ोसी ऐसा कुछ भी न करे जो हमारे हितों के विपरीत हो। जब हम उनके हितों का ख्याल रखेंगे, तो वे भी हमारे हितों का उतनी ही अहमियत से ख्याल रखेंगे।
‘चीन हमारे विकास में भागीदार’
जमान ने संकेत दिया कि भारत को भी कई मुद्दों पर बांग्लादेश की चिंताओं का समाधान करना होगा, जिसमें सीमा पार नदियों के पानी का बंटवारा और भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा सीमा पर लोगों की कथित हत्या का मुद्दा शामिल है। चीन के साथ रक्षा सहयोग पर उन्होंने कहा कि चीन हमारे विकास में भागीदार है। उन्होंने बांग्लादेश में निवेश किया है। हम चीन के बहुत से हथियारों का इस्तेमाल करते हैं। वायु सेना भी चीन के हथियारों का इस्तेमाल करती है। नौसेना भी चीन के हथियारों का इस्तेमाल करती है। उनके हथियार तुलनात्मक रूप से सस्ते हैं।

Visited 22 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर