केजरीवाल ने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ किया | Sanmarg

केजरीवाल ने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ किया

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को यहां कश्मीरी गेट आईएसबीटी के पास स्थित मरघट वाले बाबा मंदिर के पुजारी का पंजीकरण करने के साथ ही दिल्ली सरकार की पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की शुरुआत की।
फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले घोषित इस योजना के तहत, केजरीवाल ने कहा कि अगर आप दिल्ली की सत्ता में दोबारा लौटती है तो सभी हिंदू मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18,000 रुपये का मासिक मानदेय दिया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन
दिल्ली में पुजारियों के एक समूह ने 10 साल की देरी के बाद मानदेय की घोषणा करने पर कनॉट प्लेस मंदिर के बाहर केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि केजरीवाल को यह स्पष्ट करना चाहिए कि पिछले 10 वर्षों में सरकारी योजनाओं के तहत कोई वित्तीय सहायता क्यों नहीं दी गयी?
घटिया राजनीति का आरोप
भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर राजनीतिक लाभ के लिए बच्चों का इस्तेमाल करने और ‘ओछी, घटिया एवं गंदी’ राजनीति करने का आरोप लगाया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी ने सोशल मीडिया पर उस पोस्ट को नहीं हटाया है, जिसमें कुछ बच्चों को केजरीवाल के समर्थन में नारे लगाते हुए दिखाया गया है, जबकि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले पर गंभीर चिंता जतायी है। उन्होंने कहा कि बच्चों का ऐसा चित्रण किशोर अधिनियम और निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है। भाटिया ने कहा, ‘केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी बच्चों तक को नहीं बख्श रहे हैं। यह सब इसलिए है क्योंकि केजरीवाल जानते हैं कि वह दिल्ली में चुनाव हार रहे हैं।’

Visited 10 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर