Japan Earthquake: क्यों आता है भूकंप? कब कितनी लाता है तबाही | Sanmarg

Japan Earthquake: क्यों आता है भूकंप? कब कितनी लाता है तबाही

Fallback Image

टोक्यो : जापान में भूकंप के बाद सुनामी आ गई हैं। इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया है। सुनामी की लहरें स्थानीय लेवल पर अपेक्षा से ज्यादा ऊंची हो सकती हैं, इसलिए यह न सोचें कि आप यहां सुरक्षित हैं, बल्कि किसी ऊंचे स्थान और खाली होने का लक्ष्य रखें। इसके अलावा, सुनामी लंबे समय तक बढ़ती रहेगी, इसलिए जब तक बड़ी सुनामी की चेतावनी नहीं हट जाती, कृपया अपना सुरक्षित स्थान न छोड़ें। यह आपदा रोकथाम के प्रभारी जापान कैबिनेट कार्यालय का बयान है। पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं जो लगातार घूम रही हैं, जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है। डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

कब लाता है कितनी तबाही

– रिक्टर स्केल पर जब 0 से 1.9 तीव्रता का भूकंप होता है तो सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही पता चलता है।

– जब रिक्टर स्केल पर 2 से 2.9 की तीव्रता का भूकंप होता है तो हल्का कंपन होता है।

– रिक्टर स्केल पर जब 3 से 3.9 की तीव्रता होती है तो ऐसा लगता है जैसे कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर जाए।

– 4 से 4.9 की तीव्रता जब रिक्टर स्केल पर होती है तो भूकंप से खिड़कियां टूट सकती हैं। दीवारों पर टंगी फ्रेम गिर सकती हैं।

– रिक्टर स्केल पर जब तीव्रता 5 से 5.9 की होती है तो घर का फर्नीचर हिल सकता है।

– 6 से 6.9 की तीव्रता का भूकंप जब आता है तो इमारतों की नींव दरक सकती है। ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है।

– रिक्टर स्केल पर जब 7 से 7.9 की तीव्रता का भूकंप आता है तो इमारतें गिर जाती हैं। जमीन के अंदर पाइप फट जाते हैं।

– 8 से 8.9 की तीव्रता अगर रिक्टर स्केल पर भूकंप की होती है तो इस तरह के भूकंप में इमारतों समेत बड़े पुल भी गिर जाते हैं। सुनामी का खतरा होता है।

– 9 और उससे ज्यादा की तीव्रता का भूकंप आने पर पूरी तबाही आ सकती है। कोई मैदान में खड़ा हो तो उसे धरती लहराते हुए दिखेगी। समंदर नजदीक हो तो सुनामी।

– भूकंप में रिक्टर पैमाने का हर स्केल पिछले स्केल के मुकाबले 10 गुना ज्यादा ताकतवर होता है।

 

Visited 119 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर