जम्मू-कश्मीर : उमर अब्दुल्ला ने 16 अक्टूबर को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस समारोह में पांच मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली। यह चुनाव 2019 में संविधान के आर्टिकल 370 के निरस्त होने के बाद पहली बार हुए विधानसभा चुनावों का परिणाम है। नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने 90 विधानसभा सीटों में से 42 सीटें जीतीं। कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वह उमर अब्दुल्ला की सरकार में मंत्रालय में शामिल नहीं होगी, लेकिन सरकार का समर्थन करेगी। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (JKPCC) के प्रमुख ने राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग की है।
Visited 82 times, 1 visit(s) today