महोत्सव के अंतिम दिन पर आईटीएफ मंडप में लोगों की उमड़ी भीड़ | Sanmarg

महोत्सव के अंतिम दिन पर आईटीएफ मंडप में लोगों की उमड़ी भीड़

श्री विजयपुरम : आईटीएफ का समापन काफी उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। इस मौके पर महोत्सव का अंतिम दिन होने के कारण आईटीएफ मंडप में भारी भीड़ उमड़ी। इसे लेकर अंडमान एवं निकोबार प्रशासन के मुख्य सचिव डॉ. चंद्र भूषण कुमार, आईएएस ने आईटीएफ का दौरा किया और विभिन्न सांस्कृतिक संगठनों के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखा। उन्होंने सरकारी क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ स्टॉल को पुरस्कार भी दिए। तदनुसार, ‘वेस्ट टू वेल्थ’ थीम पर तैयार श्री विजयपुरम नगर परिषद के स्टॉल को प्रथम पुरस्कार मिला। एसवीपीएमसी के सचिव अजहरुद्दीन जहीरुद्दीन काजी, आईएएस ने पुरस्कार प्राप्त किया। इसी तरह निकोबार जिले के स्टॉल को दूसरा पुरस्कार मिला, जिसमें आदिवासी जीवन को दर्शाया गया। पर्यावरण एवं वन विभाग को चैथम सॉ मिल के मॉडल और लकड़ी से बनी अन्य कलाकृतियों को दर्शाने के लिए चौथा पुरस्कार मिला।

द्वीपों में दिखा जश्न का माहौल

अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में शाम तक जश्न का माहौल रहा, क्योंकि कार्यक्रमों की एक निर्बाध श्रृंखला सामने आई, जिसमें ‘मिनी इंडिया’ की समृद्ध सांस्कृतिक झलक देखने को मिली। भावपूर्ण, धीमी धुनों से लेकर विद्युतीय, उच्च ऊर्जा वाले प्रदर्शनों तक, मंच जीवंत हो उठा, जिसमें देश भर से विभिन्न प्रकार की नृत्य शैलियों को प्रस्तुत करने वाले जीवंत वेशभूषा में सजे-धजे नर्तक शामिल थे। आईटीएफ ने संस्कृति, परंपरा और आनंद के सच्चे उत्सव के रूप में अपने परदे बंद किये और अपने पीछे अविस्मरणीय यादों की एक श्रृंखला छोड़ गए।

Visited 6 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर