Indian Railways : पूर्वोत्तर की कई ट्रेनें लेट, या​त्री परेशान | Sanmarg

Indian Railways : पूर्वोत्तर की कई ट्रेनें लेट, या​त्री परेशान

कोलकाता : कंचनजंघा एक्सप्रेस हादसे का असर अब तक रेल सेवाओं पर देखने को मिल रहा है। एक और जहां हावड़ा व सियालदह से छूटनेवाली ट्रेनों में देरी हो रही है। उसी प्रकार वहां यानी नार्थ बंगाल से आनेवाली ट्रेन में और भी ज्यादा दे रही है। इसका खामियाजा आम यात्रियों को भोगना पड़ रहा है। क्यों​कि नार्थ बंगाल से एक पर्यटक ही नहीं बल्कि कई रोगी भी सफर करते हैं। रेलवे ने कहा कि उस शाखा में कई ट्रेनों का शेड्यूल बदल दिया गया था जिसके कारण यह परेशानी हो सकती है। हालांकि, रेलवे ने यह भी दावा किया है कि यह जो भी हो रहा है वह उक्त दुर्घटना के कारण हो रहा है। हालांकि दुर्घटनास्थल पर रेलवे लाइन की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है। सेवा भी सामान्य है, लेकिन कुछ ट्रेनों के लेट होने से अन्य ट्रेनों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। दुर्घटना हुए 5 दिन बीत गये हैं लेकिन शुक्रवार को भी यात्रियों को परेशानी होने की आशंका बनी हुई थी। सबसे पहले बात करें की सराईघाट एक्सप्रेस की तो वह गत बुधवार से ही लेट चल रही है। इसकी अवधी करीब 5 से 6 घंटे हैं। वहीं गत बुधवार को 12346 गुवाहाटी-हावड़ा सराईघाट एक्सप्रेस का प्रस्थान समय दोपहर 12:20 बजे था लेकिन उसके बजाये यही ट्रेन रात में 10 बजे छूटी जो कि करीब 9.30 घंटे लेट थी। वहीं शुक्रवार को सराईघाट के छूटने का समय 12.20 था लेकिन ट्रेन को छोड़ा गया रात 8 बजे। अर्थात फिर यही ट्रेन करीब 8 घंटे लेट हुई। इस ट्रेन में सवार यात्रियों का आरोप है कि जब दुर्घटना हुए इतने दिन हो गये। वंदे भारत एक्सप्रेस व राजधानी एक्सप्रेस और कंचनजंघा एक्सप्रेस जो कि समय पर छूट रही है तो केवल कुछ ट्रेनों को ही क्यो रोक-रोक कर चलाया जा रहा है। अपने छोटे बच्चे के साथ सराईघाट से हावड़ा आनेवाली मधु सिंह ने कहा कि वह पिछले 8 घंटों तक पहले स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी। कोलकाता इलाज कराने आ रहे ब्र्ह्मानंद सैकिया ने कहा कि गुवाहाटी आने के बद पता चला कि ट्रेन लेट है, अब इस हालत में हम कहां जायें।

इस बारे में पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने कहा कि हालांकि ट्रेन में जो भी लेट हो रही है। वह दुर्घटना से प्रभावित है। ऐसा हो सकता है कि एक ट्रेन के लेट होने से दूसरी भी लेट हो सकती है, लेकिन हमलोग जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लेंगे। उम्मीद है कि भविष्य में यात्रियों को परेशानी नहीं होगी।

Visited 121 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर