झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई | Sanmarg

झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई

रांची: झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और ED की कार्रवाई के खिलाफ उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ED को नोटिस जारी किया है। जमीन घोटाला मामले में बंद हेमंत सोरेन का कहना है कि अपनी पार्टी के प्रचार के लिए चुनाव के दौरान उनका बाहर आना जरूरी है। मामले की सुनवाई के दौरान कहा है कि हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी याचिका पर पिछले 2 महीने से फैसला सुरक्षित रखा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट फैसला देने पर विचार करे। मामले में 6 मई को अगली सुनवाई होगी।

याचिका में सोरेन ने मांगी है जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत  सोरेन की याचिका पर ED को नोटिस जारी किया है। ED को अदालत में जवाब देना है। सोरेन ने अपनी याचिका में अंतरिम जमानत मांगी है। 6 मई को अदालत मामले की अगली सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा है कि अगर हाई कोर्ट चाहे तो इस बीच सोरेन की याचिका पर आदेश दे सकता है। जिसमें सोरेन ने गिरफ्तारी को चुनौती दी है।

ये भी पढ़ें: संदेशखाली मामले में जारी रहेगी CBI जांच, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

दरअसल, हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के बाद झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, इसपर 28 फरवरी को एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस नवनीत कुमार की बेंच ने सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था, लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं आया है।

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट जाने का दिया था निर्देश
31 जनवरी को ED ने सोरेन को गिरफ्तार किया था। इसके खिलाफ सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट का दरजवाजा खटखटाया था, लेकिन जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की बेंच ने हेमंत सोरेन को पहले झारखंड हाईकोर्ट जाने को कहा था। वहीं पूरे मामले को लेकर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों का कहना है कि BJP राजनीति के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। इसको लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है कि जांच एजेंसी अपना काम कर रही है और जो भी गलत काम करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

ये भी देखे

Visited 21 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर