नई दिल्ली – पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मेमोरियल को लेकर सरकार ने उनके परिवार से चर्चा की है और उनके परिवार को कुछ विकल्प भी दिए हैं। इन विकल्पों में स्मृति स्थल का भी विकल्प था। हालांकि इसके लिए ट्रस्ट बनाना जरूरी है। मनमोहन सिंह का 28 दिसंबर शनिवार को दिल्ली के निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने निगम बोध घाट पर पहुंच कर पूर्व पीएम के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की बड़ी बेटी ने अपने पिता को मुखग्नि दी थी।
Visited 22 times, 1 visit(s) today