रील के चक्कर में इंसानियत भुला दी ! | Sanmarg

रील के चक्कर में इंसानियत भुला दी !

नई दिल्ली : आजकल लोग सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव रहते हैं। लोगों को रील बनाने का तगड़ा चस्का लगा हुआ है। जिसके लिए लोग किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। वो यह भी नहीं देखते कि क्या उस मौके पर उन्हें ऐसा करना चाहिए या नहीं। रील बनाने के जुनून के आगे लोग कॉमन सेंस का भी इस्तेमाल नहीं करते। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने ऐसी सिचुएशन में रील बनाई है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर उसे लोग सुना रहे हैं।

डेड बॉडी के बगल से महिला ने बनाई रील

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला दिखाई दे रही है। महिला के पास में ही एक डेड बॉडी दिखाई दे रही है। आम तौर पर जब कोई ऐसे मौके पर किसी के यहां जाता है, या खुद किसी के घर में ऐसा वाकया होता है तो लोग बड़ी ही समझदारी से काम लेते हैं। लोग आसपास के लोगों की भावनाओं की भी पूरी कदर करते हैं, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला के सिर पर रील बनाने का ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने यह भी नहीं देखा कि बगल में एक डेड बॉडी है। ऐसे गंभीर मौके पर परिवार के साथ बैठकर दुख बांटने के बजाय यह महिला रील बनाते हुए दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

 

Visited 59 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर