नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां थाना सेक्टर 113 में एक महिला पत्रकार ने एक टीवी चैनल के निर्देशक के खिलाफ अश्लील हरकत एवं गाली गलौज करने और धमकी देने सहित विभिन्न आरोपों में मामला दर्ज कराया है। पुलिस उपायुक्त विद्यासागर मिश्रा ने बुधवार को बताया कि महिला ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी। पीड़िता सेक्टर 75 की एक सोसाइटी में रहती है। अभियुक्त की पहचान शांतनु शुक्ला के रूप में की गयी है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि निर्देशक शांतनु शुक्ला ने ड्यूटी के दौरान उसे कई मौकों पर गलत नजर से देखा, छूआ और आपत्तिजनक बातें भी की, जिसका महिला ने हमेशा विरोध किया और बाद में अभियुक्त से बातचीत भी बंद कर दी। इसके बाद शुक्ला ने लखनऊ में होने वाले एक कार्यक्रम में साथ चलने के लिए महिला पर जबरन दबाव बनाया और जब महिला ने मना कर दिया तो अभियुक्त ने उसके साथ गाली-गलौज की और शिकायतकर्ता के बच्चे के अपहरण की धमकी भी दी। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में शुक्ला तथा चैनल के अध्यक्ष एल एन मालवीय के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Visited 88 times, 1 visit(s) today