Election 2024: ‘अब तो भारत पाकिस्तान का मैच होगा’, BJP प्रत्याशी का अखिलेश पर हमला | Sanmarg

Election 2024: ‘अब तो भारत पाकिस्तान का मैच होगा’, BJP प्रत्याशी का अखिलेश पर हमला

Fallback Image

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियों की तुकबंदियां हमेशा से चलती रही हैं, पर यूपी के नेताओं की बात थोड़ी अलग है। कन्नौज से बीजेपी के सांसद और उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव की उम्मीदवारी को लेकर थोड़ा ज्यादा ही एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने कन्नौज से अखिलेश यादव के नामांकन पर बात करते हुए कहा, “अब अखिलेश यादव आ गए हैं तो यह भारत पाकिस्तान का मैच होगा।”

‘भारत पाकिस्तान का मैच होगा’

बीजेपी के सांसद और उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने कहा, “यहां से तेज प्रताप यादव अगर सपा के उम्मीदवार होते तो भारत नेपाल की तरह मैच होता, अब अखिलेश यादव है तो भारत पाकिस्तान का मैच होगा और इस मैच में हमेशा की तरह भारत जीतेगा। ऐसी बॉल फेकूंगा कि अखिलेश यादव को समझ में नहीं आएगा। तेज प्रताप की तो ज़मानत भी नहीं बचती। अखिलेश यादव की ज़मानत बच जाएगी लेकिन करारी हार होगी।”

6 की 6 बॉल पर छक्का मारेंगे- अखिलेश

इस बयान के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा, “न वे बॉल फेंक पाएंगे, न बैट घूमा पाएंगे, अगर पहली बॉल पर छक्का न मारा तो हम समाजवादी लोग नहीं हैं। हम 6 की 6 बॉल पर छक्का मारेंगे।”

“ये भेदभाव वाली राजनीति है”

इस पर डिंपल यादव ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि मैं समझती हूं कि एक तरह की भेदभाव वाली राजनीति है और इस तरह की राजनीति से देश का विकास कभी नहीं होगा। अगर हम चाहते हैं कि हमारा देश विकास करे, तो हमें इस तरह की राजनीति को पीछे छोड़ना होगा। जानकारी दे दें कि इससे पहले कन्नौज से सपा ने तेज प्रताप सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया था, पर बीते दिन अखिलेश यादव ने यहां से अपनी दावेदारी कर दी और आज नामांकन भी कर दिया।

Visited 25 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर