भीषण गर्मी से राहत के लिए मतदानकर्मियों को आयोग परोसेगा आम पन्ना! | Sanmarg

भीषण गर्मी से राहत के लिए मतदानकर्मियों को आयोग परोसेगा आम पन्ना!

कोलकाता : देश में भीषण गर्मी के बीच लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। हर बीतते दिन पारा तेजी से बढ़ते जा रहा है। चुनाव आयोग ने गर्मी और लू के बीच आम चुनाव को संपन्न कराने के लिए कई कदम उठाए हैं। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत दक्षिण बंगाल के लोकसभा सीटों पर मतदान होने जा रही है। कहीं तापमान 43 डिग्री तो कहीं 44 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है। राज्य के कुछ शहरों में तापमान राजस्थान के शहरों को पीछे छोड़ा चुका है। जिला प्रशासन सूत्रों के मुताबिक, भीषण गर्मी के बीच मतदानकर्मियों को मजबूत रखने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं। चुनाव आयोग से चर्चा के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर मतदानकर्मियों के लिए विशेष कोल्ड ड्रिंक की व्यवस्था करने जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मतदान से एक दिन पहले सभी मतदानकर्मी डीसीआरसी (डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर) पहुंचते हैं, जहां से उन्हें चुनाव सामाग्री वितरित की जाती है। इन मतदान सामाग्रियों को इकट्ठा कर मतदानकर्मी पोलिंग सेंटर के लिए रवाना हो जाते हैं। डीसीआरसी में प्रवेश करते ही मतदानकर्मियों को ‘स्वागत पेय’ के तौर पर आम का शरबत वितरित किया जायेगा। कुछ जिलों में ग्लूकोज उपलब्ध करायी जाएगी। सूत्रों के अनुसार मिदनापुर, हावड़ा, हुगली समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में प्रशासन की ओर से यह पहल की जा रही है। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि “डीसीआरसी में दूर-दूराज के इलाकों से मतदानकर्मी पहुंचते हैं। ऐसे में उन्हें वहां आमपन्ना शर्बत या अन्य ठंडा पेय जल दिए जाने का निर्णय लिया गया है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है। इस बीच अभी पांच दौर का मतदान बाकी है। मालूम हो कि स्थिति से निपटने के लिए मतदान केंद्रों पर मिट्टी के कलश उपलब्ध कराने की योजना पर काम चल रहा है।

 

Visited 35 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर