पार्क स्ट्रीट इलाके के होटल से बांग्लादेशी युवक ‘लापता’ | Sanmarg

पार्क स्ट्रीट इलाके के होटल से बांग्लादेशी युवक ‘लापता’

कोलकाता : महानगर में एक बार फिर बांग्लादेश से इलाज कराने आया युवक रहस्यमय तरीके से होटल से लापता हो गया। घटना पार्क स्ट्रीट थानांतर्गत फ्री स्कूल स्ट्रीट एक होटल की है। लापता युवक का नाम मो.दिलवर हुसैन (23) है। वह बांग्लादेश के पावना सदर इलाके का रहनेवाला है। घटना के बाद युवक के पिता मो.अब्दुल करीम ने पार्क स्ट्रीट थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार बांग्लादेश के पावना जिला का रहनेवाला मो.दिलवर हुसैन तीन दिन पहले इलाज के सिलसिले में कोलकाता आया था। वह अपने पिता के साथ इलाज कराने के लिए कोलकाता आया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार लापता युवक को दीमागी बीमारी थी। वह ईएम बाइपास स्थित एक अस्पताल में इलाज कराने के लिए आया था। वह अपने पिता के साथ फ्री स्कूल स्ट्रीट के होटल में ठहरा था। इस बीच गुरुवार की रात 11 बजे युवक अचानक होटल से लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चलने पर पिता ने पार्क स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल कर युवक की तलाश कर रही है।

एक सप्ताह पहले कोलिन लेन से लापता हुआ था बांग्लादेशी युवक
इससे पहले एक सप्ताह पहले मो.सेहाबुल इस्लाम नामक एक बांग्लादेशी नागरिक कोलीन लेन इलाके से लापता हो गया था। उसकी गुमशुदगी की शिकायत भी स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी थी। पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। यहां उल्लेखनीय है कि पिछले महीने इलाज के लिए बंगाल आए बांग्लादेशी सांसद की न्यू टाउन में हत्या कर दी गयी थी।

 

Visited 127 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर