हीटवेव की खबर पढ़ते-पढ़ते बेहोश हो गई एंकर, छोटी सी … | Sanmarg

हीटवेव की खबर पढ़ते-पढ़ते बेहोश हो गई एंकर, छोटी सी …

नई दिल्ली : देश में हीटवेव अलर्ट जारी है। देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। अधिकतम तापमान सामान्य से चार-छह डिग्री बढ़ा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार इस साल सामान्य की तुलना में तीन गुना ज्यादा लू चल सकती है। इस बीच एक ऐसी घटना सामने आई है, जो सभी के लिए चेतावनी है। डीडी बांग्ला की एक एंकर मौसम की खबर पढ़ते हुए ही बेहोश हो गई। पानी की कमी के चलते महिला एंकर का ब्लड प्रेशर बेहद कम हो गया था। इसी वजह से वह बुलेटिन खत्म करने से पहले ही बेहोश हो गई। एंकर के अनुसार पहले उनकी नजर धुंधली हुई। इसके बाद वह अपनी कुर्सी पर ही बेहोश हो गई। अब एंकर पूरी तरह ठीक है।

क्यों हुई थी बेहोश ?

इस घटना के बाद महिला एंकर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो शेयर कर पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 21 साल के करियर में उन्हें कभी भी बुलेटिन के दौरान पानी पीने की जरूरत नहीं महसूस हुई। भले ही वह 15 मिनट का बुलेटिन हो या 30 मिनट का। हालांकि, इस बार स्टूडियो का एसी खराब था और वहां काफी ज्यादा गर्मी थी। बुलेटिन खत्म होने से 15 मिनट पहले ही उन्हें प्यास लगी और मौका मिलते ही उन्होंने पानी के लिए इशारा भी किया, लेकिन वह लगातार कैमरे के सामने थीं और उन्हें पानी पीने का मौका नहीं मिला। बुलेटिन के अंत में एक बयान चला और वह स्क्रीन पर नहीं थीं। उन्होंने तुरंत पानी पिया और दो खबरें पढ़ीं, लेकिन इसके बाद उनकी नजर धुंधली हो गई और उनके शब्द भी लड़खड़ाने लगे। आखिरी दो खबरें पढ़ने से पहले ही वह बेहोश हो गईं।

आप न करें ये गलती

महिला एंकर के बेहोश होने के बाद सहकर्मी वहां पहुंचे और पानी के छींटे मारकर उन्हें होश में लाए। ठीक होने के बाद एंकर ने अपने साथियों को शुक्रिया कहा और दर्शकों को सतर्क रहने की सलाह दी। गर्मी में पसीना निकलने से शरीर में फ्लुइड की कमी हो जाती है। ऐसे में पानी और नमक भरपूर मात्रा में लेना चाहिए। समय-समय पर पानी पीना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही ऐसे फल और सब्जियों का सेवन करना चाहिए, जिनमें पानी पर्याप्त मात्रा में हो।

 

Visited 34 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर