इस बार लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ लोग डालेंगे वोट, 2.63 करोड़ नए मतदाता | Sanmarg

इस बार लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ लोग डालेंगे वोट, 2.63 करोड़ नए मतदाता

Fallback Image
नयी दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कहा कि इस साल के लोकसभा चुनाव में लगभग 97 करोड़ भारतीय मतदान करने के पात्र होंगे। मतदाता सूची में 18 से 29 वर्ष की आयु के दो करोड़ से अधिक युवा मतदाताओं को जोड़ा गया है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार पिछले लोकसभा चुनाव (2019) से पंजीकृत मतदाताओं की संख्या में छह प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आयोग ने कहा कि दुनिया में सबसे बड़ा मतदाता वर्ग (96.88 करोड़) भारत में आगामी आम चुनावों के लिए मतदान करने के लिए पंजीकृत है। चुनाव आयोग ने साथ ही कहा कि लैंगिक अनुपात सन् 2023 में 940 से बढ़कर सन् 2024 में 948 हो गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि आयोग ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण में पारदर्शिता के साथ-साथ मतदाता सूची की शुद्धता व शुचिता पर विशेष जोर दिया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने पुणे में संवाददाताओं से बातचीत में हर चरण में राजनीतिक दलों की भागीदारी के साथ-साथ मतदाता सूची के पुनरीक्षण में शामिल विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी दी। एजेंसियां

Visited 87 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply