13 वर्षीय बहन ने अपनी दो छोटी बहनों की गला घोंटकर हत्या की | Sanmarg

13 वर्षीय बहन ने अपनी दो छोटी बहनों की गला घोंटकर हत्या की

बिजनौर: यूपी के बिजनौर जिले में एक नाबालिग बच्ची ने अपनी दो बहनों की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जौदान ने बताया कि नुरपूर थाने को गुरुवार रात लगभग 12:30 बजे गौहावर जेत गांव में दो बच्चियों की हत्या होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस घटनास्‍थल पर पहुंची। वहां उन्हें एक मकान में सहदेव एवं सविता की सात एवं पांच वर्षीय दो बेटियों के शव मिले। पुलिस ने घटनास्‍थल की जांच की लेकिन उन्हें मकान में किसी के जबरन प्रवेश का साक्ष्य नहीं मिला।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, उस मकान में सहदेव और सविता अपने पांच बच्चों के साथ रहते थे। सविता ने दो शादियां की हैं। उसकी पहली शादी पुखराज नाम के व्यक्ति से हुई थी। सविता की बड़ी बेटी (13) एवं उससे छोटी बेटी (9) पुखराज की बेटियां हैं। जिन दो बच्चियों की हत्या की गई, वे सविता के दूसरे पति सहदेव की बच्चियां थीं। इसके अलावा सविता और सहदेव का डेढ़ वर्षीय एक बेटा भी है। जादौन ने बताया कि जब पुलिस ने सविता और सहदेव की बड़ी बेटी से पूछताछ की तो पहले उसने कहा कि दो अज्ञात लोग घर में आए और उन्होंने दोनों बहनों की गला दबाकर हत्या कर दी, लेकिन बाद में उसने स्वीकार किया कि उसी ने दोनों बहनों की हत्या की है। बड़ी बेटी ने कहा कि उसके पिता परिवार बड़ा होने के कारण परेशान रहते थे इसलिए उसने दुपट्टे से दोनों बहनों का गला घोंटकर हत्या कर दी। बता दें, महिला पुलिस बच्ची से पूछताछ कर रही है। दोनों बच्चियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Visited 100 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर