West Bengal Weather Update : एक दिन की बारिश के बाद राज्य में वर्षा की … | Sanmarg

West Bengal Weather Update : एक दिन की बारिश के बाद राज्य में वर्षा की …

Kolkata-Rain

कोलकाता : जून के आखिरी हिस्से में मानसून आया, लेकिन दक्षिण बंगाल में पर्याप्त बारिश नहीं हुई। जैसे-जैसे दिन बीतते गए, घाटा बढ़ता गया। वहीं, उत्तर बंगाल के कई जिले बह गये, लेकिन राज्य में कुल मिलाकर बारिश की कमी बढ़ी है। अगस्त के पहले दिन राज्य में हुई बारिश ने एक झटके में ही घाटे को काफी कम कर दिया। चक्रवात और सक्रिय मानसून अक्ष के प्रभाव से राज्य में वर्षा की कमी लगभग सात प्रतिशत कम हुई है। कोलकाता में एक दिन में घाटा करीब पांच फीसदी कम हुआ है।

कुल मिलाकर 1 जून से 1 अगस्त तक राज्य में बारिश की कमी 11 फीसदी रही। गुरुवार, 1 अगस्त को दिनभर हुई बारिश के बाद शुक्रवार, 2 अगस्त को अलीपुर मौसम विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़े बताते हैं कि राज्य में अब बारिश की कमी चार प्रतिशत पर आ गयी है। गुरुवार तक कोलकाता में 29 प्रतिशत बारिश कम थी। शुक्रवार के आंकड़े बताते हैं कि घाटा 24 फीसदी कम हो गया है, यानी एक दिन में कोलकाता का घाटा पांच फीसदी कम हो गया है।

लगातार बारिश के कारण हावड़ा-बर्दवान मुख्य लाइन के बगल में जमीन धंस गई! चुंचुरा और चंदननगर के बीच अप ट्रेन धीमी गति से चल रही है। हुगली और पश्चिम बर्दवान में सामान्य से थोड़ी अधिक बारिश हुई, जिससे कमी पूरी हो गई। गुरुवार तक हुगली में बारिश की कमी 16 फीसदी थी। मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, हुगली में पांच फीसदी ज्यादा बारिश हुई। गुरुवार तक पश्चिम बर्दवान में घाटा 26 फीसदी था। शुक्रवार के आंकड़े बताते हैं कि एक फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। पिछले एक दिन में कमी पूरी होने के बाद उस जिले में अधिक बारिश हुई है।

Visited 2,280 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply