Sealdah Train: शुरू हो गई सियालदह में नई 12 कोच वाली लोकल ट्रेन, इन रूटों पर होगा फायदा | Sanmarg

Sealdah Train: शुरू हो गई सियालदह में नई 12 कोच वाली लोकल ट्रेन, इन रूटों पर होगा फायदा

कोलकाता: यात्रियों के लिए अच्छी खबर है, सियालदह स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2, 5 से 12 कोच की EMU लोकल शुरू हो गई है। वहीं कुछ ही दिनों में प्लेटफॉर्म नंबर 3, 4 का काम पूरा होने के बाद ही 12 कोच की लोकल इन दोनों प्लेटफॉर्म से रवाना होगी। सियालदह भारत के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है, जो हर दिन लाखों यात्रियों को संभालता है। सियालदह स्टेशन पर सेवा बेहतर करने के लिए पूर्व रेलवे हमेशा प्रयासरत है। इस प्रयास में नवीनतम योगदान सियालदह स्टेशन के लिए अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग केबिनों का प्रतिस्थापन है। सियालदह डिवीजन पर प्रतिदिन लगभग 892 लोकल ट्रेनें चलती हैं, लेकिन प्लेटफॉर्म की लंबाई कम होने के कारण 12 कोच वाली ट्रेन सियालदह स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से 5 तक नहीं चल सकती थी। प्लेटफार्म नंबर 6 और 7 से 12 कोच की ईएमयू लोकल चलती है इससे यात्रियों को फायदा नहीं होता था लेकिन पूर्व रेलवे ने इसपर ध्यान देते हुए प्लेटफॉर्म संख्या 1 से 5 तक का विस्तार किया। इसमें से प्लेटफॉर्म नं. 3 और 4 का विस्तार जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। परिणामस्वरूप, यात्री अधिक स्वतंत्र रूप से लोकल ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे। 12 कोचवाली ट्रेन एक एकल ट्रेन की तुलना में अधिक यात्रियों को आराम से ले जा सकती है। 1, 2 और 5 प्लेटफार्म विस्तार का काम बहुत तेजी से पूरा किया गया है, इन प्लेटफार्मों से स्थानीय स्तर पर 12 कोच चलाना संभव है। वर्तमान 9 कोचों के स्थान पर 12 कोच वाली ट्रेनों के चलने से प्रत्येक ट्रेन में लगभग 1000 अतिरिक्त यात्री यात्रा कर सकेंगे। पहले उक्त प्लेटफार्म में 9 कोच होते थे।

यह भी पढ़ें: बंगाल में सिर उठाने की कोशिश में बांग्लादेशी आतंकी संगठन, दुर्गापुर से संदिग्ध गिरफ्तार

इन रूटों के यात्रियों के होगा फायदा

अब इन प्लेटफार्म में 12 कोच वाली ट्रेनों के चलने से यात्रियों की यात्रा अधिक आरामदायक और सुविधाजनक हो गई है। सियालदह स्टेशन से बारासात, बैरकपुर, शांतिपुर, नैहाटी, श्यामनगर, बनगांव, डानकुनी, सोदपुर, खड़दह तक यात्री यात्रा करते हैं। यात्रियों के लिए बिधाननगर और दमदम स्टेशनों से 9 कोच वाली ट्रेनों में चढ़ना बहुत मुश्किल होता था, लेकिन 12 कोच वाली ट्रेनों की शुरुआत से उनके लिए चढ़ना और आसान हो गया है। यात्रियों से बात करने पर उनका कहना है कि वे इस बदलाव से बेहद खुश और संतुष्ट हैं। साथ ही, 12 कोच वाली ट्रेनों में सीटों की संख्या 9 कोच वाली ट्रेनों की तुलना में 25% अधिक है, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी। पूर्व रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा कि पूर्व रेलवे विश्वसनीय और यात्री-केंद्रित रेल सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और प्लेटफॉर्म 1, 2 और 5 पर 12 कोच ट्रेनों की शुरूआत यात्रियों को अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा करने में सक्षम बनाएगी।

Visited 305 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर