कोलकाता : एक ओर कोलकाता का तापमान 41 डिग्री के पार हो गया है। वहीं, सियालदह स्टेशन का तापमान उससे भी ज्यादा गर्म हो रखा है। दरअसल, रेलवे यात्री सुविधा में कोई कमी नहीं रखना चाहता है। इसके बावजूद सियालदह स्टेशन पर पंखा नहीं होेने से यात्री परेशान है। यात्रियों का आरोप है कि सियालदह जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में पंखे नहीं हैं। असहनीय गर्मी में सियालदह स्टेशन पर भीड़ में खड़ा होना असंभव बात हो रखी है। बारासात के निवासी तमसा दास ने कहा कि वे रोजाना सियालदह से कैनिंग का सफर करती है मगर स्टेशन पर पंखा नहीं होने से उसे अब स्टेशन पहुंचते ही डर लगता है कि इतनी गर्मी में वे कैसे ट्रेन का इंतजार करेगी। सियालदह स्टेशन से प्रतिदिन करीब 14 लाख यात्री यात्रा करते हैं। मंडल में कई शाखाओं वाले 205 स्टेशन हैं। कई लोग काम की भीड़ में उन स्टेशनों से कोलकाता शहर आते हैं। प्रतिदिन 400 से अधिक ट्रेनें चलती हैं। ऐसे में यात्रियों की संख्या अपर्याप्त है।
बढ़ गई है यात्रियों की परेशानी
यात्रियों की शिकायत है कि हावड़ा जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर असंख्य सीलिंग पंखे हैं जबकि सियालदह में लगभग एक भी नहीं है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के एक अधिकारी ने स्वीकार किया कि भीषण गर्मी में पंखे पर्याप्त संख्या में नहीं थे। उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म नंबर एक से पांच नंबर तक के विस्तार कार्य के लिए दो हाई वॉल्यूम लो स्पीड पंखे खोले जाने से परेशानी बढ़ गयी है। हालांकि सियालदह के डीआरएम दीपक निगम ने कहा कि आने वाले दिनों में पंखे की समस्या दूर हो जायेगी। उन्होंने कहा कि हम भी इस मामले को लेकर चिंतित हैं। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
Sealdah Railway Station : भीषण गर्मी में भी सियालदह स्टेशन में नहीं है पर्याप्त पंखे, यात्री हो रहे हैं पसीना-पसीना
Visited 126 times, 1 visit(s) today