Ramnavami in Bengal : रामनवमी के दिन बंगाल के इस जगह निकलेगी भव्य जुलूस, हाई कोर्ट ने … | Sanmarg

Ramnavami in Bengal : रामनवमी के दिन बंगाल के इस जगह निकलेगी भव्य जुलूस, हाई कोर्ट ने …

कोलकाता : हाई कोर्ट के जस्टिस जय सेनगुप्त ने श्रीरामपुर रिसड़ा में रामनवमी जुलूस निकालने की अनुमति कुछ शर्तों के साथ दे दी। यह जुलूस 17 अप्रैल को निकाला जाएगा। हावड़ा में रामनवमी जुलूस निकाले जाने को लेकर दायर रिट पर सुनवायी अधूरी रह गई। इसकी सुनवायी सोमवार को होगी। दोनों ही मामलों में पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के बाद हाई कोर्ट में रिट दायर की गई है। श्रीरामपुर रिसड़ा में निकाले जाने वाले रामनवमी जुलूस के रूट को लेकर राज्य सरकार की तरफ से एतराज जताया गया। पीटिशनर रूट में परिवर्तन करने को तैयार नहीं थे। पीटिशनरों का दावा था कि पिछले दस साल से यह जुलूस निकाला जा रहा है और इसमें 35 से लेकर 40 हजार तक लोग शामिल होते रहे हैं।

 

Visited 164 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर