Kolkata School Timing : सरकार के आदेश के बाद कई स्कूलों ने किया समय में बदलाव | Sanmarg

Kolkata School Timing : सरकार के आदेश के बाद कई स्कूलों ने किया समय में बदलाव

लू और अत्यधिक उमस भरी गर्मी के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
कोलकाता : राज्य सरकार द्वारा दिये गए आदेश के बाद कई स्कूलों ने अपने क्लास के समय में बदलाव कर दिया है। वहीं कुछ स्कूलों ने गर्मी से राहत के लिए अन्य व्यवस्था की है। लू और अत्यधिक उमस भरी गर्मी के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इसी वजह से राज्य सरकार ने समय से पहले ही स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया था, मगर स्कूलों में 9 जून को गर्मी की छुट्टियां खत्म हो गई हैं। गत सोमवार यानी 10 जून से स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य शुरू हो चुका है, मगर तापमान और मौसम की स्थिति को देखकर स्कूलों में छात्रों की जितनी उपस्थिति होनी चाहिए उतनी नहीं हो रही है। मौजूदा मौसम को देखते हुए स्कॉटिश चर्च कॉलेजिएट स्कूल ने भी स्कूल के समय में बदलाव किया है। इस विषय में स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेट्री मृणाल ने सन्मार्ग को बताया कि स्कूल का समय गर्मी की वजह से बदल दिया गया है। पहले स्कूल सुबह 11 बजे शुरू होता था, लेकिन गर्मी की वजह से स्कूल का समय मॉर्निंग कर दिया गया है। साथ ही मित्रा इंस्टीट्यूशन मेन सियालदह के प्रिंसिपल सायंतन दास ने बताया कि स्कूल का समय बदलना आसान नहीं था क्योंकि उसी भवन में एक प्राथमिक विद्यालय है। हमने इस व्यवस्था के लिए प्राथमिक विद्यालय के साथ एडजस्टमेंट किया है। उन्होंने कहा कि स्कूल के टाइम को लेकर 19 जून यानी बुधवार को मीटिंग की जाएगी और उस वक्त के तापमान और वातावरण को देखते हुए फैसला लिया जाएगा। सायंतन ने बताया कि गर्मी की वजह से स्कूल में बच्चों को मिड-डे मील में भी कम तेल मसाले का खाना दिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल का टाइम बदलने के बाद बच्चों की उपस्थिति में भी लगभग 50 से 60% वृद्धि हुई है।

 

Visited 4,884 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर