विधाननगर : स्विमिंग के प्रशिक्षण लेने के दौरान दोस्तों के साथ एक खेल छात्रा को महंगा पड़ गया। स्विमिंग पूल में ज्यादा देर तक सांस रोकने के कारण डूबने से एक छात्रा की मौत हो गयी। घटना विधाननगर उत्तर थानांतर्गत सॉल्टलेक के सेंट्रल पार्क स्थित स्विमिंग पूल की है। मृतका का नाम एलीना भट्टाचार्य है। वह सॉल्टलेक के एई ब्लॉक की रहनेवाली थी। वह न्यू टाउन के एक नामी स्कूल के कक्षा 10वीं की छात्रा थी। घटना को लेकर पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना को लेकर मंगलवार की देर शाम तक थाने में किसी प्रकार की शिकायत नहीं दर्ज करायी है।
Visited 98 times, 1 visit(s) today