Bomb Threat: कोलकाता में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मामले में हुई जांच, पुलिस ने बताई सच्चाई | Sanmarg

Bomb Threat: कोलकाता में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मामले में हुई जांच, पुलिस ने बताई सच्चाई

कोलकाता: शहर के 200 स्कूलों को बीते दिन सोमवार को ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सूचना मिलने के बाद कोलकाता पुलिस हरकत में आई और फौरन इसकी जांच में जुट गई। अब इस मामले में पुलिस की ओर से कहा गया है कि भेजे गए सभी ईमेल फर्जी है चिंता करने की जरूरत नहीं है, किसी की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा।’ आज मंगलवार(09 अप्रैल) की सुबह कोलकाता पुलिस की ओर से एक फेसबुक पोस्ट में कहा गया, ‘हमारे संज्ञान में ईमेल से धमकी आई है कि शहर के कुछ स्कूलों में बम हैं। हम पुष्टि करना चाहते हैं कि यह ईमेल एक अफवाह है और किसी भी स्कूल के लिए कोई खतरा नहीं है। पहले भी बेंगलुरु और चेन्नई जैसे शहरों के स्कूलों में इसी तरह के मेल भेजे गए थे। पुलिस ने फर्जी मेल भेजने वाले अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।’

बेंगलुरु और चेन्नई पुलिस से लालबाजार थाने ने किया संपर्क

बताया जा रहा है कि स्कूलों को भेजे गये फर्जी ईमेल का IP नीदरलैंड का है। लेकिन यह एक प्रॉक्सी आईपी है जिसकी जानकारी पुलिस के सूत्रों से मिली है। इससे पहले बेंगलुरु और चेन्नई के स्कूलों में भी इसी तरह के धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे। उसी आधार पर लालबाजार पुलिस स्टेशन की ओर से बेंगलुरु और चेन्नई पुलिस से संपर्क किया गया।

ये भी पढ़ें: संदेशखाली में पुलिस कैंप पर हमला, 1 कांस्टेबल घायल

फर्जी मेल में क्या लिखा था ?

बता दें कि रविवार रात करीब 12 बजकर 24 मिनट पर कोलकाता के कई नामी स्कूलों समेत कुल 200 स्कूलों को धमकी भरा मेल भेजा गया। इसमें बताया गया था कि स्कूलों के क्लासरूम में बम हैं। टाइमर सुबह के लिए सेट किया गया है, जब बच्चे स्कूल में होते हैं। मेल में आगे लिखा था कि इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा बच्चों की जान लेनी है। उस मेल में दो आतंकियों चिंग और डोल के नाम का जिक्र भी किया गया। मेल मिलने के बाद स्कूल प्रबंधकों ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया। जिसके बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई।

हालांकि, पुलिस शुरू से ही इन मेल को अफवाह मान रही थी। मेल की जांच के बाद आज पुलिस ने फेसबुक पोस्ट पर इसके फर्जी होने की पुष्टि की। पुलिस ने कहा कि मेल पूरी तरह से निराधार हैं। पुलिस की ओर से फेसबुक पर कहा गया कि हम समझते हैं कि ऐसे संदेश प्राप्त होना परेशान करने वाला हो सकता है। लेकिन कृपया सभी लोग शांत रहें और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। इस बीच, मैं सभी से अफवाहें फैलाने या घबराने से बचने का आग्रह करता हूं। हम किसी भी मदद के लिए स्कूल से भी संपर्क कर रहे हैं।”

ये भी देखें…

Visited 188 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर