कोलकाता : महानगर में खेलने के दौरान एक बच्चा मर्मांतिक दुर्घटना का शिकार हो गया। बिल्डिंग के 5वें तल्ले से गिरकर 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। घटना शनिवार की रात बालीगंज थानांतर्गत बालीगंज मैदान टेंट स्थित आर्मी आवासन सटे सर्वेंट क्वार्टर की है। मृतक का नाम योगेश नायक (6) है। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात दो भाई-बहन अपने घर के बाहर सीढ़ियों पर खेल रहे थे। मकान की सीढ़ियों पर खेलते वक्त वे लोग रेलिंग पकड़कर नीचे उतरने की कोशिश कर रहे थे। बड़े भाई की उम्र 6 साल थी और छोटी बहन की उम्र 4 साल है। सीढ़ी की रेलिंग को स्लीप बनाकर बड़ा भाई योगेश ऊपर से नीचे उतरने की कोशिश कर रहा था। उसके साथ बहन भी थी। अचानक रेलिंग से उतरने के दौरान फांका पड़े जगहर से बच्चा नीचे गिर गया। हादसे में पांचवें तल्ले से गिरकर बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। उसे उद्धार कर तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से परिवार में शोक की लहर व्याप्त है। दोनों बच्चे अकेल क्यों घर के बाहर खेल रहे थे इसे लेकर सवाल उठ रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खेलते समय पांचवें तल्ले की सीढ़ी से गिरकर 6 साल के बच्चे की मौत
Visited 128 times, 1 visit(s) today