तो क्या सानिया मिर्ज़ा मोहम्मद शमी से शादी कर रही? | Sanmarg

तो क्या सानिया मिर्ज़ा मोहम्मद शमी से शादी कर रही?

नई दिल्‍ली: भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को लेकर एक खबर खाफी चर्चे में है। हाल ही में ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि वह भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी से शादी करने की योजना बना रही हैं, जो अपनी पत्नी हसीन जहां से अलग हो चुके हैं। हालांकि, उनके पिता ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है। उनके परिवार की प्रतिक्रिया अफवाहों की भनक लगते ही सानिया के पिता इमरान ने इन दावों को खारिज कर दिया। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि शादी की अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने आगे कहा यह सब बकवास है। वह उनसे मिली तक नहीं हैं। चर्चा तब और बढ़ गई जब वर्चुअल दुनिया में सानिया और मोहम्मद शमी की शादी की एक तस्वीर सामने आई।

Edit की गई तस्वीर हुई वायरल
बता दें क‌ि एक तस्वीर जो अप्रैल 2010 में क्रिकेटर शोएब के साथ उनकी शादी की तस्वीरों से नकली है। 12 जून को, यह तस्वीर एक फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट की गई, जिसमें दिखाया गया कि शोएब का चेहरा मूल तस्वीर से अलग करके मोहम्मद शमी का चेहरा लगा दिया गया है। सानिया के अतीत के बारे में और अधिक जानकारी इस साल की शुरुआत में, सानिया ने अपने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान शोएब मलिक से अलग होने की घोषणा की। जनवरी में, शोएब मलिक ने अपने अलगाव के ‘कुछ महीने’ बाद पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से अपनी शादी की घोषणा की। इसके बाद, सानिया ने दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर से अपने तलाक की पुष्टि करते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया। “सानिया ने हमेशा अपने निजी जीवन को लोगों की नज़रों से दूर रखा है। हालाँकि, आज उन्हें यह साझा करने की ज़रूरत पड़ी है कि शोएब और उनका तलाक हुए कुछ महीने हो चुके हैं। वह शोएब को उनके आगे के नए सफ़र के लिए शुभकामनाएँ देती हैं!

Visited 159 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर