मुंबई : बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। अपने हर रोल को यादगार बनाने में श्रेयस तलपड़े हमेशा कामयाब रहे हैं। सीरियस रोल के अलावा उनकी कॉमिक टाइमिंग भी कमाल की रहती है। मगर देर रात एक्टर के हार्ट अटैक की खबर से उनके फैंस काफी घबरा गए हैं।
अब कैसी है श्रेयस तलपड़े की हालत?
सूत्रों के मुताबिक, श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक के बाद मुंबई में अंधेरी वेस्ट के निजी अस्पातल में ले जाया गया था, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी की गयी थी। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि श्रेयस तलपड़े की हालत में अब काफी सुधार देखने को मिला है। अस्पताल से मेडिकल टीम के एक मेंबर से बातचीत में बताया गया है, ‘कल शाम को देर रात उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और करीब 10 बजे उनकी सर्जरी हुई थी। अब वह पहले से स्वस्थ हैं और बस कुछ ही दिनों में उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।’
ऐसे हुआ हादसा
एक्टर के साथ ये हादसा तब हुआ जब वो शूटिंग से घर पहुंचे ही थे। शूटिंग के बाद श्रेयस तलपड़े की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें घर पर बेचैनी महसूस होने लगी थ। जब उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था तो एक्टर की हालत इतनी खराब हुई कि वो बेहोश हो गए। अस्पताल पहुंचने के तुरंत बाद ही एक्टर की एंजियोप्लास्टी की गई, जिसके बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। फिलहाल एक्टर डॉक्टर की निगरानी में हैं।