इस बीच, कंगना रनौत की निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' को अभी तक केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से प्रमाणपत्र नहीं मिला है। इस फिल्म की रिलीज कई बार टल चुकी है और अब इसे 6 सितंबर को रिलीज किया जाना है। फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं, लेकिन कई सिख धार्मिक संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई है, आरोप लगाते हुए कि फिल्म सांप्रदायिक तनाव पैदा कर सकती है।