कंगना रनौत की नई फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ की घोषणा | Sanmarg

कंगना रनौत की नई फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ की घोषणा

नई दिल्ली: अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को अपनी आगामी फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ की घोषणा की। यह फिल्म श्रमिक वर्ग के अमूल्य योगदान को दर्शाएगी, जो पर्दे के पीछे दिन-रात मेहनत करते हैं। फिल्म का निर्देशन और कथानक मनोज तपाड़िया द्वारा लिखा जाएगा, जबकि इसका निर्माण यूनोइया फिल्म्स और फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर कंगना का उत्साह
रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस फिल्म की घोषणा करते हुए कहा, “मैं ‘भारत भाग्य विधाता’ के माध्यम से बड़े पर्दे पर वास्तविक जीवन के नायकों की कहानी लाने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह फिल्म गुमनाम नायकों को एक सिनेमाई श्रद्धांजलि होगी। यूनोइया फिल्म्स और फ्लोटिंग रॉक्स एंटरटेनमेंट के साथ यह पहली साझेदारी है, जो दर्शकों के दिलों को छूने का वादा करती है।”
इमरजेंसी’ की रिलीज में देरी 
इस बीच, कंगना रनौत की निर्देशित फिल्म ‘इमरजेंसी’ को अभी तक केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से प्रमाणपत्र नहीं मिला है। इस फिल्म की रिलीज कई बार टल चुकी है और अब इसे 6 सितंबर को रिलीज किया जाना है। फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं, लेकिन कई सिख धार्मिक संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई है, आरोप लगाते हुए कि फिल्म सांप्रदायिक तनाव पैदा कर सकती है।
Visited 88 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर