नई दिल्ली – सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड मूवी इमरजेंसी रिलीज के लिए तैयार है। कुछ दिल पहले इसका ट्रेलर रिलीज किया गया। ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है। इस फिल्म में कंगना देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं। इन सब के बीच कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि उन्होंने अपनी फिल्म इमरजेंसी को देखने के लिए प्रियंका गांधी को स्पेशल न्यौता दिया है। कंगना ने कहा कि ” मैंने उनसे लोकसभा में मुलाकात की है और कहा उन्हें इमरजेंसी जरूर देखनी चाहिए। वह काफी विनम्र थी और कहा शायद मैं इसे देखूं। मैंने उन्हें ये भी बताया कि ये फिल्म उनको पसंद आएगी।” आपको बता दें कि कंगना ने इमरजेंसी में सिर्फ एक्ट्रेस के तौर पर ही नहीं बल्कि बतौर डायरेक्टर भी काम किया है। फिल्म के ट्रेलर को देख कर लग रहा है कि उन्होंने फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। यह मेहनत बॉक्स ऑफिस पर कैसी दिखती है ये हमें फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा।
कंगना ने प्रियंका को दिया EMERGENCY देखने का खास न्यौता
Visited 17 times, 6 visit(s) today