नई दिल्ली: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) की को-फाउंडर आकृति चोपड़ा ने अचानक कंपनी छोड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने 2011 में सीनियर मैनेजर के रूप में जोमैटो से जुड़कर 13 साल तक कंपनी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वर्तमान में, वह चीफ पीपुल ऑफिसर (CPO) के पद पर थीं। आकृति ने CEO दीपेंद्र गोयल को अपना इस्तीफा भेजते हुए 27 सितंबर, 2024 से प्रभावी होने की जानकारी दी। कंपनी ने इस इस्तीफे की सूचना स्टॉक एक्सचेंज को भी भेजी, जिसमें कहा गया कि आकृति ने सभी पद छोड़ दिए हैं। आकृति ने अपने ईमेल में दीपेंद्र को धन्यवाद देते हुए लिखा, “पिछले 13 साल का सफर अविश्वसनीय रूप से सफल रहा है। मैं हमेशा एक कॉल की दूरी पर रहूंगी।” उनकी इस विदाई ने जोमैटो में एक महत्वपूर्ण बदलाव को जन्म दिया है, और फैंस तथा कर्मचारियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
जोमैटो की को-फाउंडर आकृति चोपड़ा ने दिया इस्तीफा
Visited 103 times, 1 visit(s) today