नई दिल्ली – वर्ष 2025 के फरवरी महीने में सरकार बजट पेश करेगी। इस बार के बजट में सरकार सालाना 15 लाख रुपये कमाने वाले लोगों के लिए कुछ आयकर कटौती करने के ऊपर विचार कर रही है। सरकार मध्यम वर्ग को राहत देने और अर्थव्यवस्था में खपत को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला ले सकती है। आपको बता दें कि कितना टैक्स घटेगा इस पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि फरवरी में बजट पेश करने से पहले सरकार इस पर निर्णय ले सकती है। वित्त मंत्रालय ने भी फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बीजेपी सरकार के10 साल के कार्यकाल के दौरान मध्यम वर्ग पर टैक्स का बोझ घटा है। आंकड़ों के अनुसार 2014 में 10 लाख रुपये से कम आय वाले टैक्सपेयर्स से टैक्स कलेक्शन का प्रतिशत 10.17 था जो अब घटकर 2024 में 6.22 प्रतिशत पर आ गया है।
वर्ष 2025 टैक्सपेयर्स के लिए ला सकती है बड़ी खुशखबरी
Visited 40 times, 16 visit(s) today