कोलकाता: सोना खरीदना लगातार महंगा होता जा रहा है और गुरुवार को इसकी कीमत नई ऊंचाई पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहली बार सोने की कीमतें 2,200 डॉलर प्रति औंस के पार चली गईं और अपने देश भारत में सोने की कीमत 67,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। यह सोने का नया रिकॉर्ड है। बाजार खुलते ही सोने की कीमतें ऊचाई पर पहुंच गईं। गुरुवार(21 मार्च) को सोने की कीमतों में तेजी आने से इसका भाव 67,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया। कमोडिटी बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर सोने ने यह नया रिकॉर्ड स्तर छू लिया। जानकारी के मुताबिक, पिछले कारोबारी दिन 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत देश में 65,795 रुपये थी। बता दें कि फरवरी के मध्य से ही सोने की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है।
ये भी पढ़ें: Patanjali Case : भ्रामक विज्ञापन मामले में पतंजलि ने SC में बिना शर्त मांगी माफी
अचानक क्यों बढ़ी सोने की कीमत?
अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की बुधवार को हुई बैठक के बाद सोने की कीमतों में अचानक तेजी देखी गई। ब्याज दरों पर US फेड के फैसले को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी की एक वजह के तौर पर देखा जा सकता है। यहां बता दें कि फेडरल रिजर्व ने साफ कहा है कि महंगाई में हालिया बढ़ोतरी का मौद्रिक नीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा और बेंचमार्क ब्याज दर 5.25-5.50 फीसदी पर स्थिर रहेगी। इसके अलावा नीतिगत दर में भी तीन गुना कटौती का संकेत दिया गया है। अमेरिका से आई खबर का सोने की कीमतों पर तत्काल प्रभाव पड़ा और बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत 2,200 डॉलर प्रति औंस को पार कर गई। विश्लेषकों को सोने की कीमतों में पहले की तेजी को देखते हुए इसके 2,200 डॉलर के पार जाने की उम्मीद थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 25.63 डॉलर प्रति औंस के करीब रही।