नयी दिल्ली : नये साल में कई लोगों के फोन में वॉट्सऐप चलना बंद हो जायेगा। चुनिंदा स्मार्टफोन मॉडल्स पर बुधवार (1 जनवरी) से वॉट्सऐप सपोर्ट करना बंद कर देगा। गौरतलब है कि सैमसंग, सोनी और मोटोरोला जैसे ब्रांड्स के पुराने एंड्रॉयड फोन और टैबलेट को वॉट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा। वॉट्सऐप लोगों के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए समय समय पर नये अपडेट्स और फीचर्स जारी करता है। इसमें यूजर्स के लिए सेफ्टी और सिक्योरिटी अपडेट भी होते हैं। जब भी नये अपडेट्स के फीचर आते हैं, तो वे ज्यादातर नये और मॉडर्न स्मार्टफाेन में ही काम करने के काबिल होते हैं। पुराने फोन जब नये अपडेट्स के काबिल नहीं रह जाते हैं तो वॉट्सऐप उनसे सपोर्ट हटा लेता है।
इस एंड्रॉयड वर्जन और इन फाेन पर नहीं चलेगा वॉट्सऐप
जो एंड्रॉयड फोन एंड्रॉयड 4.0 किटकैट या इससे पुराने वर्जन के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहे हैं तो नये साल में वॉट्सएप उनको सपोर्ट नहीं करेगा। यह नियम स्मार्टफोन और टैबलेट दोनों पर लागू होगा। जिन फोन में 1 जनवरी से वॉट्सऐप नहीं चलेगा, उनमें सैमसंग गैलेक्सी S3, मोटरोला मोटो जी, एचटीसी वन एक्स और सोनी एक्सपेरिया जेड जैसे पॉपुलर मॉडल शामिल हैं।