नई दिल्ली: सितंबर महीने के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में नए महीने की शुरूआत में हमें बहुत से बड़े बदलाव भी देखने को मिलते हैं। सितंबर महीने में भी कुछ ऐसे ही बड़े बदलाव होने वाले हैं। जिनका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ सकता है। इन बदलावों में एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम से लेकर महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को में बढ़ोतरी की संभावना होना तक शामिल हैं। तो आइए आपको ऐसे ही कुछ बड़े बदलावों के बारे में बताते हैं। इसी के साथ CNG-PNG के रेट में भी बदलाव हो सकता है। ऑयल मार्केट कंपनियों की तरफ से हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल और सीएनजी-पीएनजी के दाम में भी संशोधन करती हैं। इस कारण पहली तारीख को इनकी कीमत में बदलाव देखा जा सकता है।
क्या होगा बदलाव….
पहला बड़ा बदलाव LPG सिलेंडर के दामों में बदलाव के रूप में हो सकता है। हर हर महीने की एक तारीख को सरकार एलपीजी के दाम में बदलाव करती है। कमर्शियल गैस सिलेंडर से लेकर रसोई गैस के दाम में बदलाव देखा जाता है। बता दें कि पिछले महीने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम 8.50 रुपये बढ़े थे। आपको बता दें कि इसके साथ ही 1 सितंबर से फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम लग सकती है। ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे फर्जी कॉल और फर्जी मैसेज पर लगाम कसें। इसके लिए ट्राई ने एक सख्त गाइडलाइन जारी की है। ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियां जैसे जियो, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, बीएसएनएल से कहा है कि 30 सितंबर तक 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होने वाली टेलीमार्केटिंग कॉल और कमर्शियल मैसेजिंग को ब्लॉकचेन बेस डीएलटी यानी डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दें। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि 1 सितंबर से फर्जी कॉल पर रोक लग जाएगी।
रिया सिंह
Visited 27,256 times, 1 visit(s) today