Stock Market में लगातार तीन दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक ! | Sanmarg

Stock Market में लगातार तीन दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक !

Fallback Image

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीन दिन से जारी गिरावट पर आज ब्रेक लग गया। बीएसई सेंसेक्स 261.16 अंक उछलकर 66,428.09 और एनएसई निफ्टी 79.75 अंक की बढ़त के साथ 19,811.50 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही है। वहीं, 8 में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी पावर ग्रिड के शेयरों में देखने को मिली। टाटा मोटर्स, महिंद्रा, मारुति, टीसीएस और इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान में बंद हुए। आपको बता दें कि वैश्विक बाजारों में तेजी से आज घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी दिखी। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 593.66 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

 

Visited 69 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर