नई दिल्ली: देशभर में मोदी सरकार को बंपर बहुमत मिलने के एग्जिट पोल के संकेत ने शेयर बाजार को रॉकेट बना दिया है। रिकॉर्ड तेजी के साथ खुला बाजार लाइफ टाइम हाई पर बंद हुआ है। बीएसई सेंसेक्स 2507.47 अंक उछलकर 76,468.78 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 733.20 अंकों की तेजी के साथ 23,263.90 अंक पर पहुंच गया। शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी के दम पर निवेश्कों की आज जबददस्त कमाई हुई। आपको बता दें कि 31 मई को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 4.12 लाख करोड़ था जो आज बढ़कर 4.26 लाख करोड़ हो गया। इस तरह निवेशकों ने आज एक दिन में 14 लाख करोड़ रुपये की कमाई की।
यह भी पढ़ें: Kolkata Metro: नहीं होगी कैश की समस्या, ब्लू लाइन यात्रियों के लिए मेट्रो की ओर से खास सुविधा
अगर एग्जिट पोल के आंकड़ें पर नजर डालें तो 13 मई 2009 में सेंसेक्स 1.22 फीसदी यानी 146.74 अंकों की गिरावट के साथ क्लोज हुआ था। 2014 के एग्जिट पोल के दिन बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला था। वहीं, 2019 के एग्जिट पोल के बाद बाजार में आई थी बंपर तेजी। एक बार फिर 2024 के एग्जिट पोल में बाजार ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। बाजार में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई है।