नई दिल्ली: शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.48 फीसदी या 352 अंक की गिरावट के साथ 72,790 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 4 शेयर हरे निशान पर और 26 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.41 फीसदी या 90 अंक की गिरावट के साथ 22,122 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान पर 37 शेयर लाल निशान पर और 1 शेयर बिना किसी बदलाव के था।
इन शेयरों में आई गिरावट
निफ्टी के 50 शेयरों में से सोमवार को सबसे अधिक गिरावट एशियन पेंट में 3.95 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल में 2.62 फीसदी, हिंडाल्को में 2.47 फीसदी, डिविस लैब में 2.05 फीसदी और टेक महिंद्रा में 2 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, लार्सन एंड टुब्रो, पावरग्रिड, अडानी एंटरप्राइजेज, टाटा कंज्यूमर और एसबीआई लाइफ के शेयर में तेजी दर्ज हुई।
आईटी शेयरों में सबसे अधिक गिरावट
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सोमवार को 3 सूचकांकों को छोड़कर बाकी सभी लाल निशान पर बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट निफ्टी आईटी में 1.17 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.89 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर में 0.84 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.49 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.50 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.48 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.94 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.37 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.04 फीसदी और निफ्टी बैंक में 0.50 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। इससे इतर निफ्टी ऑटो में 0.10 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.12 फीसदी और निफ्टी रियल्टी में 0.07 फीसदी की तेजी दर्ज हुई।
पेटीएम में अपर सर्किट
पेटीएम का शेयर सोमवार को अपर सर्किट के साथ बंद हुआ है। यह शेयर 5 फीसदी या 20.35 रुपये की बढ़त के साथ 427.95 रुपये पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 27,181.14 करोड़ रुपये हो गया है।