नयी दिल्लीःवर्ष 2024 में भारतीय यात्री वाहन बाजार ने 43 लाख इकाइयों की रिकॉर्ड थोक बिक्री दर्ज की है। इसमें मारुति सुजुकी इंडिया, हुंदै, टाटा मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और किआ जैसी प्रमुख कंपनियों ने अपनी अबतक की सबसे ऊंची सालाना बिक्री दर्ज की।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआई) के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन और बिक्री) पार्थो बनर्जी ने वर्ष 2024 में समग्र यात्री वाहन थोक बिक्री के बारे में पूछे जाने पर बताया, ‘‘पिछले कैलेंडर वर्ष में यह 41,09,000 लाख इकाइयों के करीब था, जबकि कैलेंडर वर्ष 2024 में यह लगभग 43 लाख इकाई का है। इसलिए, यह लगभग 4.5 प्रतिशत से 4.7 प्रतिशत की वृद्धि है।’’ उन्होंने कहा कि मारुति सुजुकी ने खुद वर्ष 2024 में अपनी अबतक की सबसे अधिक थोक और खुदरा बिक्री दर्ज की है।हमने छह साल बाद वर्ष 2024 में 17,90,977 इकाइयों के साथ अबतक की सबसे अधिक वार्षिक थोक बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो वर्ष 2018 में दर्ज 17,51,919 इकाइयों के पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को बेहतर बनाता है।
हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड
हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने भी वर्ष 2024 में 6,05,433 इकाइयों की अपनी अब तक की सबसे अधिक वार्षिक घरेलू बिक्री दर्ज की, जो वर्ष 2023 के 6,02,111 इकाइयों से मामूली रूप से अधिक है।कंपनी की दिसंबर की घरेलू बिक्री 42,208 इकाई थी, जबकि दिसंबर, 2023 में यह 42,750 इकाई रही थी।
टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘पीवी उद्योग ने वर्ष 2024 में मध्यम वृद्धि दर्ज की और एसयूवी खंड में मजबूत वृद्धि और उत्सर्जन-अनुकूल पावरट्रेन के लिए निरंतर आकर्षण के साथ 43 लाख इकाई की बिक्री मात्रा को छूने की उम्मीद है।’’ उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स के लिए वर्ष 2024 में 5.65 लाख इकाई की बिक्री के साथ सबसे अधिक वार्षिक बिक्री का लगातार चौथा वर्ष रहा। उन्होंने कहा कि कंपनी ‘पीवी उद्योग के दृष्टिकोण के बारे में आशावादी’ बनी हुई है।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने भी वर्ष 2024 में 3,26,329 इकाई की अपनी अबतक की सर्वश्रेष्ठ कैलेंडर वर्ष बिक्री दर्ज की। यह 2023 में बेची गई 2,33,346 इकाई की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक थी। किआ इंडिया ने वर्ष 2024 में 2,55,038 इकाइयों की कुल बिक्री में छह प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो इसकी अबतक की सबसे अधिक वार्षिक बिक्री है। इसने 2023 में 2,40,919 इकाइयां बेचीं थीं।