नई दिल्ली: Google ने लागत कम करने के लिए अपने कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर कम महंगे कामगारो को काम पर रखकर लागत कम करने के उद्देश्य से हाल ही में नौकरी में कटौती की गई जिसके बाद पूरी पायथन टीम को निकाल दिया है।
पूर्व कर्मचारी ने दी जानकारी
पायथन एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है, जिसका इस्तेमाल सॉफ्टवेयर तैयार करने में किया जाता है। इसका आईटी कंपनी में काफी अहम रोल होता है। सोशल ऐप मास्टोडॉन पर एक यूजर (पूर्व गूगल कर्मचारी) ने पोस्ट में Google Python की पूरी टीम निकाले जाने की जानकारी दी है। उस व्यक्ति ने बताया कि Google में दो दशक का करियर एक झटके में खत्म हो गया। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि यह पूंजीवाद के नकारात्मक पहलुओं और अमेरिकी सपने से मोहभंग के मानवीय पक्ष को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें: UGC NET Exam 2024: परीक्षा की तारीख में हुआ बदलाव, अब 16 जून को नहीं होगा एग्जाम
10 लोगों को एक साथ किया बाहर
यूएस की पायथन टीम में 10 से कम सदस्य थे, लेकिन यह Google के पायथन इकोसिस्टम के अधिकांश हिस्सों का मैंनेजमेंट करती थी। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने Google पर पायथन की स्थिरता बनाए रखी। इस बीच बिजनेस इनसाइडर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Google ने अपने रियल एस्टेट और वित्त विभागों से भी कर्मचारियों की कटौती की है। रिपोर्ट के अनुसार, Google के फाइनेंस चीफ, रूथ पोराट ने कर्मचारियों को एक ईमेल में बताया कि रीस्ट्रक्चर में बैंगलोर, मैक्सिको सिटी और डबलिन में विकास का विस्तार शामिल है।
ये भी देखे