कम हुई विमान ईंधन की कीमत, वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत भी घटी | Sanmarg

कम हुई विमान ईंधन की कीमत, वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत भी घटी

नयी दिल्लीः विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में 1.5 प्रतिशत की कमी की गयी है। होटलों तथा रेस्तरां में इस्तेमाल होने वाले वाणिज्यिक एलपीजी (रसोई गैस) की कीमत भी 14.5 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर कम की गई है।

कितनी हुई कीमतः राष्ट्रीय राजधानी में विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) यानी विमान ईंधन की कीमत 1,401.37 रुपये प्रति किलोलीटर या 1.52 प्रतिशत घटकर 90,455.47 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। दरों में यह कटौती मासिक वृद्धि के दो दौर के बाद की गई है। एक नवंबर को कीमतों में 2,941.5 रुपये प्रति किलोलीटर (3.3 प्रतिशत) की और एक दिसंबर 2024 को 1,318.12 रुपये प्रति किलोलीटर (1.45 प्रतिशत) की वृद्धि की गई थी। मुंबई में एटीएफ की कीमत 85,861.02 रुपये प्रति किलोलीटर से घटाकर 84,511.93 रुपये कर दी गई है।

वाणिज्यिक एलपीजी

तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय राजधानी में वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत भी 14.5 रुपये घटाकर 1,804 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर कर दी है। वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत में लगातार पांच महीने की बढ़ोतरी के बाद कीमतों में यह पहली कटौती है। एक दिसंबर 2024 को अंतिम संशोधन में 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमतों में 16.5 रुपये का इजाफा किया गया था। वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत अब मुंबई में 1,756 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर, कोलकाता में 1,911 रुपये और चेन्नई में 1,966 रुपये हो गई है। वैट सहित स्थानीय करों के आधार पर एटीएफ और एलपीजी की कीमतें राज्य दर राज्य अलग-अलग होती हैं।

रसोई गैस की कीमतः घरेलू उपयोग में आने वाली रसोई गैस की कीमत 803 रुपये (14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर) पर अपरिवर्तित बनी हुई है।

पेट्रोल-डीजल की कीमत

पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। आम चुनाव से पहले मार्च के मध्य में कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।

Visited 13 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर