राज्यपाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव का दौरा किया | Sanmarg

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव का दौरा किया

पटना : बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव का दौरा किया और उनकी मां परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल खान मुख्यमंत्री कुमार के साथ नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड के कल्याण बिगहा में स्मारक उद्यान भी गये। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी मां दिवंगत परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा, हरनौत स्थित कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका जाकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने इसके साथ-साथ अपने पिता दिवंगत कविराज रामलखन सिंह और अपनी पत्नी दिवंगत मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मां दिवंगत परमेश्वरी देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

Visited 13 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर