पटना : महाकुंभ का आयोजन वक्फ की जमीन पर किये जाने का दावा करने वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कुछ कट्टरपंथी मुसलमान देश के अंदर माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं। उन्होंने भड़कते हुए कहा कि जब इस्लाम की पैदाइश नहीं हुई थी, तब से कुंभ मेला लग रहा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कुछ लोग माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। उन्होंने पूछा, क्या कांग्रेस ने ऐसा करने को कहा था, क्या कांग्रेस माहौल बिगाड़ रही है कि भारत में बांग्लादेश वाली स्थिति पैदा करेंगे ? जिस समय इस्लाम की पैदाइश नहीं हुई थी तब से कुंभ मेला लग रहा है। यह तो बेवजह हिंदुओं को उकसाना, हिंदुओं से झगड़ा करने का माहौल तैयार करना है।
उन्होंने आगे कहा कि कुंभ मेला पर इस तरह का बयान देना कहीं से सही नहीं है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि इस बयान पर राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे, लालू यादव, अखिलेश यादव की जुबान बंद क्यों है ? सबकी मुंह में बर्फ क्यों जम गया ? इससे पहले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि कुंभ के मेले में जहां तैयारियां की जा रही हैं, वो जमीन वक्फ की है। मुसलमान बड़े दिल वाले हैं, अखाड़ा परिषद उनके प्रवेश पर पाबंदी लगा रहे हैं।