बीपीएससी 4 जनवरी को होगी पुनः परीक्षा | Sanmarg

बीपीएससी 4 जनवरी को होगी पुनः परीक्षा

बीपीएससी अभ्यर्थियों का धरना जारी

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना लगातार जारी है। इस बीच आयोग ने 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। आयोग ने कहा है कि बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रद्द नहीं होगी। परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने स्पष्ट किया है कि आयोग परीक्षा रद्द करने के बारे में कोई विचार नहीं कर रहा है।

उन्होंने बताया कि 13 तारीख को परीक्षा के बाद आयोग ने जो निर्णय लिया था, वह अंतिम है। केवल एक परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी पाई गयी थी, जहां परीक्षा रद्द कर दी गयी और 4 जनवरी को पुनः परीक्षा होगी। अभ्यर्थी 2 जनवरी से अपनी परीक्षा केंद्र की जानकारी आयोग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आयोग पर अभ्यर्थियों और शिक्षकों की तरफ से काफी दबाव डाला जा रहा है, लेकिन आयोग किसी दबाव में नहीं है। आयोग कार्यालय के पास प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया, जो कि दुखद था। आयोग कार्यालय प्रतिबंधित क्षेत्र है और वहां धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं है। आयोग 4 जनवरी को पुनः परीक्षा आयोजित करेगा।

सिंह ने कहा कि परीक्षा रद्द करने का निर्णय आयोग का नहीं होता, बल्कि यह जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट के आधार पर लिया जाता है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक के आरोप पूरी तरह निराधार हैं क्योंकि आरोप लगाने वाले कोई साक्ष्य नहीं दे रहे हैं। राजेश ने कहा कि परीक्षा रद्द करने की मांग केवल गिने-चुने लोगों की है, जिनके आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत हैं। आयोग का कहना है कि परीक्षा को लेकर आंदोलन करने वाले लोग बिना किसी ठोस प्रमाण के आरोप लगा रहे हैं।

आयोग ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है और इन्हें आधारहीन माना जा रहा है। परीक्षा रद्द न करने के पक्ष में आयोग को भारी संख्या में मेल प्राप्त हो रहे हैं। छात्रों तथा अभ्यर्थियों का एक बड़ा वर्ग परीक्षा के सुचारू आयोजन का समर्थन कर रहा है। वहीं बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन अप्रैल में किया जाएगा।

Visited 6 times, 3 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर